गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय में चेयरमैन औलख ने तिरंगा फहराया

Date:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय में चेयरमैन औलख ने तिरंगा फहराया
-शहीदों को याद कर पंजाब की समृद्धि और प्रगति की कामना की

होशियारपुर, 26 जनवरी (बजरंगी पांडे ) :गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर में चेयरमैन हरमीत सिंह औलख ने तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले शहीदों और महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेषकर पंजाबियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के साथ ही गणतंत्र की स्थापना हुई और हमें विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के स्वर्णिम भविष्य के बारे में स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार करने का स्मरण कराता है और उनके समग्र प्रदर्शन पर नजर डालने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों के तहत नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और ट्रस्ट को मजबूत करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...