पाकिस्तान के खुफिया जानकारी देने वाले संदिग्ध पास्टर की रिमांड आगे बढ़ी
होशियारपुर 6 मई (बजरंगी पांडेय): पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध जासूस हरप्रीत सिंह उर्फ पास्टर जॉनसन को थाना मॉडल टाउन पुलिस ने कड़ी सुरक्षा प्रबंध के बीच ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सरबजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया था । जहां से पुलिस को उसकी तीन दिन की रिमांड हासिल हुई थी। एस. पी इन्वेस्टिगेशन सरबजीत सिंह बाहिया ने जानकारी दी की उसके रिमांड में माननीय अदालत ने बढ़ोतरी की है ताकि हर पहलू से गहन पूछताछ की जा सके। वहीं दूसरे तरफ संदिग्ध पास्टर के चर्च के पास रहने वाले लोगो का भी कहना है की वो लगातार अपने रहने के ठिकाने को बदलते रहता है ।इस मामले जल्दी ही बड़े राज सामने आने की संभावना भी लोगो के द्वारा जताई जा रही है ।
पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले संदिग्ध पास्टर की रिमांड आगे बढ़ी
Date: