सरकारी कॉलेज होशियारपुर के रेड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार द्वारा ’’विश्व एडज़ दिवस’’ मनाया गया

Date:

सरकारी कॉलेज होशियारपुर के रेड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार द्वारा ’’विश्व एडज़ दिवस’’ मनाया गया

(TTT)सरकारी कॉलेज होशियारपुर के प्रिंसीपल अनीता सागर जी के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ’’विश्व एडज़ दिवस’’ मनाया गया। प्रो. विजय कुमार द्वारा कॉलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों को पेम्फलेट बांट कर, विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर तथा विडियो (रीलें) बना कर, अपने विचार पेश कर विषय अनुसार जागरुकता फैलाई गई ताकि अपना तथा दूसरों का इससे बचाव किया जा सके। गांव में जा कर रैली भी निकाली गई। सरकारी निर्देशों के अनुसार प्रो. विजय कुमार ने कॉलेज के स्टाफ सदस्यों डा. अरुणा रानी, डा. परमजीत कौर तथा लेक्चरार रोमा देवी स.स.स.स. स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर के साथ गांव हंदोवाल कलां में जा कर काउंसलर संदीप कुमारी ओ.ओ.ए.टी. क्लिनिक जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर के सहयोग के साथ गांव के लोगों में जागरुकता फैलाई। उन्होने यौन सम्बंधों, खून का इस्तेमाल करने, सुईयां लगाने तथा नशों को आधार बना कर अपने विचार पेश किए। इसके कारणों, लक्ष्णों, बचाव के बारे में विशेष जानकारी भी दी। प्रो. विजय कुमार ने गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सभी को समय के अनुसार अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए तभी हम इस प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। हमें अपने बच्चों के साथ दोस्तों जैस व्यवहार करना चाहिए तथा दूसरे देशों के लोगों की तरहां हर एक जानकारी सांझी करनी चाहिए। साहिल, अर्श तथा खुश्बू छात्रों तथा छात्रा को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने के कारण इनाम दे का सम्मानित किया जायेगा। गांव की सरपंच नीलम कुमारी, पंच हरप्रीत कौर तथा नीलम ने इस में विशेष सहयोग दिया|