रंजीत कुमार एडवोकेट होगें होशियारपुर लोक सभा सीट से बहुजन समाज पार्टी उमीदवार
होशियारपुर 10 मई (बजरंगी पांडे):बहुजन समाज पार्टी की तरफ से लोक सभा चुनाब लड़ रहे राकेश सुमन की तरफ से एक दिन पहले टिकट वापिस करके चुनाब लड़ने से मना करने पर खाली हुई सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी के पुराने व पूर्व महासचिव और दो बार के जिला बार एसोसिएशन प्रधान रंजीत कुमार को टिकट देकर बहुजन समाज पार्टी होशियारपुर लोक सभा का उमीदवार ऐलान कर दिया है। उक्त समाचार शहर में पहुंचते ही रंजीत कुमार के साथ साथ उसके वकील भाईचारे में खुशी की लहर दौड़ गई। टिकट का ऐलान होते ही रंजित कुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दो घंटे तक लगातार फोन करने पर भी बहुजन समाज पार्टी के नये उमीदवार से बात नही हो पाई तो उनके सब से नजदीकी दोस्तों से बात करने पर पता चला कि पार्टी टिकट मिलते ही बधाई देने वालों के इतने फोन आ रहे है कि रंजीत कुमार किट्टी की उनके साथ भी बात नही हो रही है।
कांशी राम से लेकर सुखविंदर सुक्खी तक करते रहे है पार्टी की सेवा- सुत्रों से पता चला है कि रंजीत कुमार बहुजन समाज पार्टी के सब से पुराने वर्कर के रुप में काम करते रहे है। 1996 में होशियारपुर से लोक सभा चुनाब लड़े बहुजन समाज पार्टी सुप्रिमों कांशी राम के समय से ही वह बहुजन समाज पार्टी से जुड़े है और लगातार मेहनत करते रहे जिसके चलते पार्टी ने समय समय पर उनको अलग अलग पदों पर नियुक्त किया है।
समाज के हर वर्ग के लिए आबाज बुलंद की है रंजीत ने- यह भी पता चला है कि रंजीत कुमार किट्टी पार्टी से उपर उठ कर समाज के हर वर्ग के पक्ष में अपनी आबाज बुलंद करते रहे है। यही कारण है कि समाज का हर वर्ग रंजीत कुमार को प्यार और सनेह भरी नजरों से देखता है।
वकील भाईचारे में अलग जोश दिखाई दे रहा है-हालाकि पार्टी की तरफ से देर शाम टिकट का ऐलान किया है। मगर उक्त समाचार वकील भाई चारे में फैलते ही वकील फोन पर ही एक दूसरे को बधाई देने लगे है। रंजीत कुमार को टिकट मिलने से मुकाबला रोचक बन गया है।