
बस दुघटना में मारे गए श्रद्धालुओं की मौत पर राजपूत सभा होशियापुर द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि
(TTT)होशियारपुर । हाल ही में हुए श्रद्धालुओं से भरी हुई बस के एक्सीडेंट पर राजपूत सभा होशियारपुर के प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह एवं समस्त राजपूत समाज ने इस दुर्घटना में होशियापुर शहर के वासियों की दर्दनाक मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुखदायक और संवेदनशील घटना हुई है जिस का दर्द शब्दों में व्यक्त किया जाना कठिन है। इस मंदभागी और ह्रदय विदारक घटना में कश्मीर सिंह शालीमार नगर निवासी की धर्मपत्नी का भी देहांत हुआ है। ठाकुर कश्मीर सिंह के लिए यह अपूरणीय क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्माओं को परम सुख धाम प्रदान करें और उनके परिवारों को यह ह्रदय विदारक क्षति सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर प्रधान ठाकुर सरजीवन सिंह, महासचिव कैप्टन डा. सुभाष डडवाल वित्त सचिव, ठाकुर मीर सिंह मन्हास आदि मौजूद थे

