हिमाचल के कई भागों में छह दिन बारिश का पूर्वानुमान, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट
(GBC UPDATE) हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से माैसम के करवट बदलने की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में लगातर एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 1 से 6 जून तक बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान कई स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।