राहुल गांधी ने कांग्रेस के कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए दिया सिखों बारे बयान : तीक्ष्ण सूद
कहा : तुच्छ राजनीतिक स्वार्थो के लिए भारत के लोगों का आपसी सौहार्द तार-तार करने का प्रयास :
होशियारपुर ( 11 सितम्बर)(TTT) विपक्ष के नेता श्री राहुल गाँधी ने अम्रीका जा कर जो सिखों बारे बयान दिया हैं उस की कड़ी आलोचना करते हुए अपने प्रेस नोट में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा है कि कांग्रेस का सिख विरोधी रिकॉर्ड का इतिहास हैं।श्रीमती इंद्रा गाँधी के समय श्री दरबार साहिब पर हमला करके, श्री अकाल तख्त साहिब को तैहस-नैहस करके तथा कई अन्य गुरुद्वारा साहिबों को भी तोड़ कर सिखो का आस्था को रोदा गया। श्रीमती गाँधी की हत्या पर कांग्रेसिओं ने पुरे देश में सिख भेस वाले लोगों को चुन-चुन कर मारा दिल्ली में हजारो की संख्या में सिखो पर पेट्रोल डाल कर या गले में जलते हुए टायर डाल कर उन्हें जिन्दा जला दिया गया था। इस घटना में हजारो महिलाएं विधवा हुई और हजारों बच्चे अनाथ हए तथा वह लोग अभी तक न्याय की और टक-टकी लगा कर देख रहे परन्तु कांग्रेस लगातार सिख कत्लेआम के दोषी अपने नेताओं को बचाने में जुटी हुई है , दूसरी तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद भारी गिनती में सिखों के लिए काम किये गए जिनमे श्री करतारपुर साहिब का गलियारा खोलना, श्री दरबार साहिब का लंगर जीएसटी मुक्त करना, साहिबजादो का वीर बाल दिवस मनाना , गुरु तेग बहादुर का लाल किले पर 400 वा साल धूमधाम से मनाना व सिख कत्लेआम के दोषियों को सजाए , अफगानिस्तान से गुरु साहिब से स्वरूपों को आदर तथा मयार्दा सहित भारत लाना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को असली चिंता यह है कांग्रेस के कुकर्मों के कारण कि सिखों के मन में जो कांग्रेस के प्रति नकारात्मक छवि हैं। उसे कैसे दूर किया जाए। इस लिए विदेश में जा कर झूठी तथा मनघड़त कहानिया बना कर राहुल गाँधी राष्ट्र विरोधी तथा सिखो भड़काने वाली गतिविधियां चला रहे हैं। श्री सूद ने कहा कि सिखो को भारत में यदि कोई खतरा हुआ हैं तो वह कांग्रेस से हुआ हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सिखो को पूरा मान-सम्मान दिया हैं। श्री सूद ने कहा कि राहुल तथा कांग्रेस के इस घटिया तथा विवादित बयान के लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्हों ने यह भी कहा कि सिमरजीत सिंह मान द्वारा राहुल गाँधी के बयान का समर्थन करना आपने-आप में राहुल गाँधी तथा कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है।