
पिछले दिनों शशि थरूर के बयानों के बाद से ऐसा माना जा रहा था कि केरल कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच रविवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर केरल कांग्रेस के नेताओं में जोश भरने का काम किया है।राहुल गांधी ने कहा, ‘केरल कांग्रेस के नेता एक हैं। वो आगे के उद्देश्य को लेकर एकजुट हैं।’ बता दें, शुक्रवार को पार्टी की रणनीति को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने इंदिरा भवन में केरल के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था।इस बैठक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वे एक साथ खड़े हैं। आगे के उद्देश्य की रोशनी के लिए एकजुट हैं। राहुल ने अपने पोस्ट में ‘हैशटैग टीम केरल’ भी लिखा है।


