आर. सेटी में निःशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कोर्स 26 दिसंबर से होगा शुरू

Date:

आर. सेटी में निःशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट कोर्स 26 दिसंबर से होगा शुरू

होशियारपुर, 15 दिसंबर (TTT) :
जिला परिषद परिसर, सिविल लाइन्स, होशियारपुर में स्थित पी.एन.बी. आर. सेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) द्वारा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का एक माह का निःशुल्क प्रशिक्षण कोर्स 26 दिसंबर 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक राजिंदर कुमार भाटिया ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार आधार कार्ड की एक प्रति, 2 पासपोर्ट आकार के फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की प्रतियां और एससी/बीपीएल प्रमाण पत्र, यदि कोई हो, तो 26 दिसंबर से पहले संस्थान में जमा करके पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतया नि:शुल्क है, जबकि संस्थान में दोपहर का भोजन व चाय बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करायी जाती है। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को एक प्रमाण पत्र जारी किया जाता है और प्रशिक्षुओं को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने में हर संभव मदद की जाती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01882-295880 या 9872759614, 8968846446 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related