हैडपेंप पर कतार, 4 दिन बाद पानी की सप्लाई…शिमला में जल संकट बरकरार, कब मिलेगी राहत?
(TTT) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में जल संकट (Shimla Water Crisis) बरकरार है. होटलों में तो टैंकरों से पानी की सप्लाई जा रही है. लेकिन रिहायशी इलाकों में हालात खराब हैं. संजौली (Sanjauli), विकासनगर, टूटू जैसे इलाकों में चौथे और पांचवें दिन पानी की सप्लाई हो रही है. पानी के सोर्स सूख रहे हैं और लोग पानी (Drinking Water) के लिए तरस रहे हैं.जानकारी के अनुसार, 18 जून को शिमला में कुल 32 एमएलडी पानी की सप्लाई हुई है. ऐसे में लगातार पानी की राशनिंग की जा रही है.