सबको डराने वाला ‘पुष्पाराज’की बॉक्स ऑफिस पर कमाई …दो राज्यों के सिनेमाघर रह गए सूने

Date:

सबको डराने वाला ‘पुष्पाराज’की बॉक्स ऑफिस पर कमाई …दो राज्यों के सिनेमाघर रह गए सूने

(TTT)अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर सच में रूल कर रही है। यह फिल्म जहां दुनियाभर में जमकर नोट छाप रही है और हिंदी बेल्ट में भी कारोबार आसमान छू रहा है, लेकिन दो राज्यों में फिल्म मुंह के बल गिर गई है। आलम यह है कि 30 और 40 करोड़ कमाने वाली पुष्पा इन राज्यों में एक करोड़ भी नहीं कमा पा रही है। 5 दिसंबर को सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में तीन साल बाद रिलीज हुई। पुष्पा द राइज की सफलता के बाद से ही दर्शक इसका इंतजार कर रहे थे। हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की धमाकेदार वापसी ने सिनेमाघरों में तूफान ला दिया। मगर बस दो राज्यों के सिनेमाघर सूने रह गए।