
पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे पानी विवाद के बीच बीबीएमबी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बांध पर पंजाब पुलिस की मौजूदगी के खिलाफ भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की याचिका पर पंजाब सरकार ने सोमवार को कहा कि हरियाणा ने पानी का प्रबंधन ढंग से नहीं किया है। हरियाणा को 1700 क्यूसिक पीने के पानी की जरूरत है, हमने मानवता के आधार पर 4000 क्यूसिक पानी पर अनापत्ति दे दी लेकिन 8500 क्यूसिक की मांग बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।सुनवाई के दौरान बोर्ड ने कहा कि हमने 8500 क्यूसिक पानी देने का निर्णय लिया है और अगर इससे किसी को आपत्ति है तो नियमों में अपील का प्रावधान है। राज्य सरकार के पास केंद्र सरकार के पास जाने का विकल्प मौजूद है। पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के पास जाने की बजाय डैम पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी। बोर्ड ने हाईकोर्ट को बताया कि जब सरकार को यह पता चला कि इस निर्णय के खिलाफ बोर्ड हाईकोर्ट पहुंच गया है तो पंजाब सरकार ने बोर्ड को ईमेल किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सरहद पर तनाव के चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बोर्ड ने कहा कि हमें सुरक्षा से आपत्ति नहीं लेकिन इसकी आड़ में कामकाज प्रभावित होना ठीक नहीं।बोर्ड ने हाईकोर्ट से अपील की कि सुरक्षा का जिम्मा केंद्र सरकार को सौंप जाना चाहिए।


