News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

1 मार्च को स्टार नाइट में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला अपने गीतों से बांधेंगे समां

होशियारपुर, 27 फरवरी(TTT): डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार के पर्यटन व संस्कृति विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से 1 मार्च से 5 मार्च तक ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ के सफल आयोजन संबंधी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, डी.एफ.ओ नलिन यादव, एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह, एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल, एस.डी.एम टांडा व्योम भारद्वाज, एस.डी.एम. मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम दसूहा प्रदीप सिंह बैंस, जिला विकास फैलो जोया सिद्दीकी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नेचर फैस्ट के पहले दिन 1 मार्च को पर्यटन व संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, आतिथ्य व श्रम मंत्री पंजाब अनमोल गगन मान मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन स्टार नाइट में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला अपने गीतों से समां बांधंगे। उन्होंने बताया कि ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ का उद्देश्य प्रकृति की गोद में बसे होशियारपुर में पर्यटन की असीम संभावनाओं से लोगों को रुबरु करवाना है, जिसके लिए दशहरा ग्राउंट होशियारपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सैल्फ हैल्प ग्रुपों की प्रदर्शनी, फूड बाजार, फार्मरस मार्किट, सिंगर नाइट, काइट फ्लाइंग, हॉट एयर बैलूनिंग, डिसप्ले गैलरीज का सैटअप लगेगा। इसके अलावा नारा डैम में कैंपिंग, ट्रैकिंग, नाइट लाइव बैंड, कूकानेट से देहरियां तक ऑफ रोडिंग, थाना डैम में ईको हट्स, हाई स्पीड बोटिंगस, शिकारा राइड्स, जंगल सफारी, चौहाल डैम पर सफारी, स्पीड बोटिंग, कैफे जोन, नेचर वॉक, बर्मा ब्रिज आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

कोमत मित्तल ने बताया कि पांचों दिन अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जल्द शुरु कर दी जाएगी। उन्होंन इस दौरान दस्ताकारों के ठहरने, खाने व आने-जाने की व्यवस्था, सफाई, सुरक्षा, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं संबंधी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला वासियों को ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट’ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से न सिर्फ जिला वासी बल्कि अन्य स्थानों से भी लोग होशियारपुर की खूबसूरती को निहार सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित अपनी जिम्मेदारियां का तनदेही से पालन करें ताकि पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर की अलग पहचान बनाई जा सके।