पंजाब एस.सी. विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन ने चब्बेवाल से श्रद्धालुओं की बस को दिखाई हरी झंडी
– हरमिंदर सिंह संधू ने श्री सालासर धाम व श्री खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को किया रवाना
– कहा, मुख्य मंत्री पंजाब ने प्रदेश वासियों से किया हर वादा निभाया
– मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंतर्गत श्रद्धालुओं को नि:शुल्क करवाए जा रहे हैं अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शन
होशियारपुर, 13 दिसंबर (TTT):
मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत आज पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन हरमिंदर सिंह संधू ने श्री सालासर धाम व श्री खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को चब्बेवाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस, सचिव आर.टी.ए आर.एस गिल भी मौजूद थे।
श्री संधू ने कहा कि आज बहुत की खुशी का दिन है कि चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र के लोग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश की जनता के साथ जो भी वादा किया उसे निभाया है। उन्होंने पंजाब वासियों को तीर्थ यात्रा करवाने का वादा भी किया था, जिसे पूरा किया है और पूरे प्रदेश से लोग अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। चब्बेवाल से श्री सालासर धाम और श्री खाटू श्याम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास व वित्तिय कार्पोरेशन के चेयरमैन ने कहा कि इस स्कीम के शुरु होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है।