होशियारपुर 12 जून (बजरंगी पांडेय):पंजाब रोडवेज़ रिटायर्ड इम्पलाईज़ वैल्फेयर ऐसोसिएशन (रजि.) होशियारपुर की मीटिंग प्रधान अनिल कुमार पूर्व जनरल मैनेजर की अध्यक्षता में बस स्टैंड होशियारपुर में हुई। मीटिंग शुरू होने पर आज के मुख्य मेहमान श्री जसबीर सिंह कोटला जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज़ होशियारपुर को मोमैंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद नये आये मैंबर बलदेव सिंह पूर्व ड्राईवर होशियारपुर तथा दलजीत सिंह मैकेनिक पंजाब रोडवेज़ नवांशहर को भी मोमैंटो देकर सम्मानित किया गया। मीटिंग शुरू होने पर प्रधान श्री अनिल कुमार ने सम्बोधन करते हुये आज के मुख्य मेहमान को बताया कि यह संस्था 2014 से रिटायर कर्मचारियों की मुश्किलों तथा आपसी मेलजोल के लिए कायम की गई थी। इस डिप्पू के हर जनरल मैनेजर ने रिटायर कर्मचारियों की मुश्किलों को प्राथमिकता के आधार पर सुनी तथा उनका हल किया तथा हमें अब भी भरोसा है कि जसबीर सिंह कोटला जनरल मैनेजर साहिब भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्व कर्मचारियों की मुश्किलों को का हल करेंगे। नये आये मैंबरों का भी प्रधान की ओर से धन्यवाद किया गया तथा विश्वास दिलाया कि यह जत्थेबन्दी हमेशा कन्धा से कन्धा जोड़कर काम करेगी।
रजिन्दर सिंह आज़ाद, जसवीर सिंह, बलविन्दर सिंह गढ़शंकरी, गुरबख्श सिंह मनकोटिया, गुरबख्श सिंह पूर्व सुपरडैंट, ज्ञान सिंह भलेठू जनरल सचिव, हरदीप सिंह खालसा, एच.एस.गिल, कश्मीर सिंह हरगढ़, कमलजीत मिन्हास, कुलभूषण प्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में आप सरकार की निंदा करते हुये कहा कि यह सरकार मुलाज़मों तथा रिटायर कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा नही कर रही। उपरोक्त प्रवक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि केन्द्र सरकार का डी.ए. इस वक्त 42 प्रतिशत है पर आप सरकार ने 34 प्रतिशत डी.ए. तथा उसका कोई भी बकाया नही दिया। 6वें पे-कमिशन की 5 किश्तें बाकी है, वो भी सरकार दबाये बैठी है। रिटायर कर्मचारियों ने मांग की कि कैशलैस स्कीम लागू की जाये, कच्चे मुलाज़म पक्के किये जायें, पुरानी पैन्शन बहाल की जाये।
नेताओं ने केन्द्र सरकार की निंदा करते हुये कहा कि पहलवान लड़कियों को जल्दी से जल्दी इन्साफ दिया जाये। हरियाणा में किसान जत्थेबन्दियों पर लाठीचार्ज करने की पुरज़ोर शब्दों में निंदा की। इस जत्थेबन्दी ने भी पहलवान लड़कियों तथा किसान जत्थेबन्दियों को अपना समर्थन देने का वायदा किया।
इस अवसर पर हरभजन सिंह खुड्डा, अवतार सिंह, कमलजीत, गोपाल कृष्ण, शिव लाल, हरबंस सिंह, जसवीर सिंह, बलविन्दर सिंह, बलजीत सिंह, जगदीश लाल, हरदियाल सिंह एन.आर.आई, स्वर्ण सिंह यार्ड मास्टर, सुरजीत सिंह, सुुरजीत सिंह सैनी, हरनाम सिंह, खुशवंत सिंह, हरबंस सिंह, महिन्दर सिंह, प्रगट सिंह, बालकिशन, चरन सिंह, गुरूदत्त, अमरीक सिंह, जगदीश सिंह इंसपैक्टर, सोहन लाल, बलदेव सिंह, कुलभूषण प्रकाश सिंह, बलवीर सिंह गुलिंड, हरमेश लाल, गुरदेव सिंह, परमिन्दर सिंह, काबल सिंह, रमेश कुमार, मुख्तियार सिंह, जोध सिंह, करनैल सिंह अजड़ाम, गुरबख्श सिंह भी उपस्थित थे। अगली मीटिंग 11 जुलाई, दिन मंगलवार को होगी।