शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर पंजाब पेश कर रहा है बेहतरीन उदाहरण: ब्रम शंकर जिम्पा

Date:

शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर पंजाब पेश कर रहा है बेहतरीन उदाहरण: ब्रम शंकर जिम्पा

– कैबिनेट मंत्री ने 31वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के अंतिम दिन की मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत

होशियारपुर, 3 फरवरी (बजरंगी पांडे ):रयात एंड बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में चल रही 31वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस आज संपन्न हो गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर ज़िम्पा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जबकि विधायक डॉक्टर रवजोत, मेयर सुरिंदर कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर के. एस. बाठ,प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ मंदाकानी ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गुरिंदरजीत कौर, रयात एंड बाहरा के कैम्पस डायरेक्टर चंद्र मोहन विशेष तिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि आज का युग साइंस का युग है। पंजाब सरकार बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है, इसी के तहत स्कूल ऑफ इमीनेंस खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि आज बच्चे नई-नई तकनीक लेकर आगे आ रहे हैं । बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट इसका सबूत है कि उन्हें साइंस में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है। उन्होंने कहा कि साइंस में लगातार तरक्की हो रही है और बच्चों का इंटरेस्ट भी साइंस की तरफ लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज बच्चे साइंस के आधार पर बड़ी-बड़ी समस्याओं का हल लेकर सामने आ रहे हैं | कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दे रही है। सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था में जहां भी इस क्षेत्र में कोई कमी है सरकार उसे पूरा करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि होशियारपुर में विकास की धारा लगातार बह रही है। अगर इस संबंध में किसी के पास कोई सुझाव है तो उनके ध्यान में ला सकता है । उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत को लगातार जारी रखें। , गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंग जिला पटियाला के विद्यार्थियों प्रभजोत कौर और रमनप्रीत कौर द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट जर्नी ऑफ पार्थेनियम तथा मालवा स्कूल गीदड़बाहा जिला मुक्तसर साहिब के विद्यार्थी अनमोलप्रीत कौर तथा रिपनजोत कौर द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट पैडी स्टबल टू पेंट राष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related