भष्ट्राचार , फजूल खर्ची तथा सरकार की अक्षमता के चलते भारी हो रही हैं पंजाब पर ऋण की गठड़ी : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर ( 8 अगस्त)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब की मान सरकारद्वारा रोजाना करीब 100 करोड़ रूपये कर्जा ले कर पंजाब को भारी ऋण के तले दबाने की कवायद पर चिंता व्यक्त करते हुएकहा हैं कि पंजाब की मान सरकार केवल कर्ज के सहारे ही सांसे ले रही है। सरकार लोगों के साथ किये अपने वायदे भी पूरे नहीं कर पाई तथा कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी भारी कर्जा लेना पड़ रहा हैं । पहले डेढ़ साल के कार्यकाल में ही 50 हजार करोड़ कर्ज लेकर सरकार ने प्रचार तथा अन्य फजूल खर्ची में उड़ा दिया , जिसका माननीय गवर्नर ने भी संज्ञान लिया था। मौजूदा वित वर्ष के केबल 4 महीने में ही सरकार 25 हजार करोड़ कर्जा ले चुकी हैं। श्री सूद ने कहा कि पिछली सरकारों में कमियां निकलने वाली आम आदमी पार्टी सरकार चलाने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई हैं जिसके पास ना कोई निति हैं ना ही कोई योजना। आप सप्रीमो केजरीवाल ने कहा था कि 54 हजार करोड़ रुपए वह भष्ट्राचार रोक कर अवैध खनन रोक कर प्रबंध करेंगे। जिससे उनके द्वारा आश्वासित की गई लोकलुभावनी योजनाएं चलाई जाएगी, जिसमें महिलाओं के लिए प्रति महीना 1000 रुपए भी देने का प्रावधान था। वह योजना भी अभी तक ठंडे बसते में हैं तथा पंजाब की महिलाएं जिन्होंने 1000 के लालच में वोट दिया था। सरकार को पानी पी-पी कर कोस रहीं हैं। अगर सरकार बताये गये 54 हजार करोड़ में से एक रुपए की भी अतिरिक्त आय नहीं जुटा पाई इसका मतलव स्पष्ट हैं कि मौजूदा सरकार में भष्ट्राचार तथा अवैध खनन पहले से बढ़ा हैं। श्री सूद ने कहा कि सरकार द्वारा आपने तथा अपनी पार्टी के बेबजह प्रचार के कारण पंजाब के खजाने को भारी नुकसान हुआ हैं। जितना कुल कर्जा पंजाब के अस्तित्व में आने पर पुरे आज तक समय नहीं चड़ा उससे अधिक कर्जा आम आदमी पार्टी की सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में चढ़ा देंगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार वित्तीय फ्रंट पर पूरी तरह फेल हो चुकी हैं तथा पंजाब में वित्तीय आपातकाल लगने के आसार बन रहे हैं।