राष्ट्रिय हरित प्राधिकरण द्वारा लगाए 1026 करोड़ के जुर्माने से पंजाब सरकार की कार्यक्षमता सबालों के घेरे में : तीक्ष्ण सूद
कहा : अब तो आप के विधायक भी सरकार की नाकामियों के तोड़ ने लगे हैं शिलान्यास :
होशियारपुर ( 24 अगस्त)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में हाल ही में केंद्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) द्वारा पंजाब सरकार को प्रदेश की उचित साफ-सफाई ना रखने के कारण 1026 करोड़ के जुर्माने से दण्डित किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हए कहा हैं कि पंजाब सरकार की पूरी कारगुजारी सबालो के घेरे में हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रखना नागरिको की सेहत के लिए अति आवश्यक हैं जोकि सरकार का दायित्व बनता हैं। सरकार अच्छी सेहत सुविधाएं देने की जतनी मर्जी ढींगे हाँक ले परन्तु राष्ट्रिय हरित प्राधिकरण के फैसले ने उसके सारे पोल खोल दिए हैं । आज पंजाब गंदगी के प्रबंधन के मामले में लचर साबित हो चूका हैं। स्वस्थ हवा, स्वच्छ जल व स्वस्थ वातावरण की पूर्ती पंजाब सरकार की अक्षमताओं के चलते पूरी तरह नियंत्रण से बहार हैं। उन्हों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी ने बूढ़े नाले की सफाई के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर जो कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रखा था उसे तोड़ कर साबित कर दिया हैं कि सरकार के विधायक भी सरकार की कारगुजारी से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह 1026 करोड़ रुपए जुर्माने की राशि सरकार के मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों से बसूल कर भरी जानी चाहिए ना की लोगो के खून पसीने के कमाई के सरकार को दिए गए टैक्सों से।जिम्मेदार प्रशसनिक अधिकारीयों की भी जिम्मेदारियां तय की जानी चाहिए। जिनकी निष्क्रियता के कारण पहले से कर्ज में डूबी पंजाब सरकार को अब बेबजह ही इतनी बड़ी राशि बतौर जुर्माना अदा करनी पड़ रही हैं।