News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

वन विभाग द्वारा लोगों तथा संस्थाओं को पैसे लेकर पौधे बेचने के तुगलकी फैसले पर तुरंत रोक लगाए पंजाब सरकार : तीक्ष्ण सूद

वन विभाग द्वारा लोगों तथा संस्थाओं को पैसे लेकर पौधे बेचने के तुगलकी फैसले पर तुरंत रोक लगाए पंजाब सरकार : तीक्ष्ण सूद
कहा : पर्यावरण में सुधार जन सहयोग के बगैर असंभव हैं :
होशियारपुर ( 1 जुलाई)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व वन व जंगली जीव मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में वन विभाग के इस फैसले को घोर मूर्खतापूर्ण तथा पर्यावरण विरोधी कहते हुए कड़ी निंदा की हैं, जिसके अनुसार वन विभाग द्वारा अब लोगों को तथा निजी सस्थाओं से 20 से 50 रूपये का प्रति पौधें की भारी कीमत लेकर पौधे देने का फैसला किया गया हैं। श्री सूद ने कहा कि यह एक तुगलकी फरमान हैं जिससे सरकार की भारी किरकरी हो रहीं है। वन विभाग के इस फैसले को तुरंत सरकार रद्द करें। श्री सूद ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में आम जनता व बहुत सी धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से बन क्षेत्र में भारी बृद्धि दर्ज की गई थी। उसका मूल कारण यह ही था कि अधिक से अधिक लोगों को तथा संस्था को पौधारोपण की भाग्यदारी को सुनिश्च करके वन क्षेत्र को बढ़ाया गया था तथा हरा -भरा समृद्ध पर्यावरण वाला पंजाब बन रहा था। उन्होंने कहा कि उन केवन मंत्री के कार्यकाल में वन विभाग की नरसरियों को आदेश दिए गए थे कि अधिक से अधिक पौधे तैयार करके लोगों में मुफ्त बांटे जाए। श्री सूद ने कहा कि उन्हीं कोशिशों के परिणाम सबरूप आज गलियों, सड़कों, धार्मिक स्थानों, स्कूल, पार्को आदि में हरियाली देखने को मिलती हैं। श्री सूद ने कहा कि पंजाब में 84% से अधिक भूमि कृषि के अंतर्गत आती है तथा वृक्षों तथा जंगलों के लिए मात्र 6 से 7 % भूमि ही उपलब्ध हैं। जो कि छोटे से वन क्षेत्र व शहरों में स्थित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार पंजाब की समस्याओं से बिल्कुल अनभिज्ञ हैं जो कि मोहम्मद बिन तुगलक जैसे फैसले लेकर पंजाब को बर्बाद करने पर तुली हुई हैं।