पंजाब सरकार कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करके तुरंत नियमित करे: कर्मचारी-पेंशनर फ्रंट
(TTT)होशियारपुर/दलजीत अजनोहा राजकीय अध्यापक संघ ब्लॉक कोट फतूही के अध्यक्ष नरिंदर अजनोहा, पेंशनर नेता प्रिंसिपल प्यारा सिंह और जेपीएमओ नेता सतपाल लट्ठ ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि शिक्षा विभाग में पिछले उन्नीस-बीस वर्षों से काम कर रहे कंप्यूटर अध्यापकों को अब तक की सरकारों ने कुछ नहीं दिया है। इन नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान इन अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के साढ़े तीन साल बाद भी सरकार ने इन शिक्षकों की सुध नहीं ली है। कंप्यूटर अध्यापक जॉनी सिंगला को कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में मर्ज करवाने के लिए आमरण अनशन जैसा जोखिम भरा रास्ता अपनाना पड़ा। पंजाब सरकार का कोई भी नुमाइंदा आमरण अनशन पर बैठे जॉनी सिंगला की खबर लेने तक नहीं आया, जो बेहद निंदनीय है। नेताओं ने मांग की गई कि कंप्यूटर अध्यापकों को जल्द से जल्द शिक्षा विभाग में विलय करके नियमित किया जाए, अन्यथा भाईचारे के संगठनों के सहयोग से पंजाब सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा।