स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए पंजाब सरकार नहीं छोड़ रही कोई कमी: ब्रम शंकर जिम्पा

Date:

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए पंजाब सरकार नहीं छोड़ रही कोई कमी: ब्रम शंकर जिम्पा
– कैबिनेट मंत्री ने जैन युवा मंडल की तरफ से आयोजित 31 वें फ्री आई आप्रेशन कैंप में की शिरकत
होशियारपुर, 25 फरवरी (बजरंगी पांडे ):


कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास कर रही है। वे आज शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन जैन युवा मंडल की तरफ से आयोजित 31 वें फ्री आई आप्रेशन कैंप में शामिल होने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर विधान क्षेत्र उनका परिवार है और वह हमेशा अपने लोगों के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक तौर पर इस तरह के मेडिकल कैंप लगाकर हम एक स्वस्थ समाज के सृजन के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते है। इस मौके पर जैन समाज के संत जितेन्द्र मुनि जी, श्री रमन मुनि जी , मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, बिंदु शर्मा, राकेश जैन, रितु जैन, मंडल के प्रधान रिशव जैन, चेयरमैन दिवम जैन व महासचिव अर्पित जैन भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जैन युवा मंडल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य समाज में बहुत बड़ी मिसाल हैं। अन्य सामाजिक संगठनों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ऐसे संगठनों को प्रोत्साहित करने के लिए अपना हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर लायंस आई अस्पताल आदमपुर के चेयरमैन दशविंदर कुमार के नेतृत्व में डा. हरप्रीत सिंह, डा. कुलदीप सिंह व डा. नवप्रीत कौर पर आधारित टीम ने करीब 985 मरीजों का चैकअप किया। मंडल के पूर्व अध्यक्ष लक्की जैन, संरक्षक रजिंदर जैन, सलाहकार अंकित जैन व समित जैन, उप चेयरमैन सार्थक जैन, कोषाध्यक्ष चाहत जैन, श्रेयांस जैन, वरुण जैन, अभिषेक जैन, सुशांत जैन, सौरभ जैन, कुणाल जैन, सिद्घांत जैन, रिशव, गोयम जैन व श्रेयांस व अन्य पदाधिकारी मरीजों की सेवा की कमान संभाले हुए थे।
चेयरमैन दिवम जैन, प्रधान रिशव जैन व महासचिव अर्पित जैन ने बताया कि 600 से अधिक मरीजों की आप्रेशन के लिए पहचान की गई है जिनके एक सप्ताह तक लगातार अत्याधुनिक फैको तक्नीक से निशुल्क आप्रेशन किए जाएंगे। इस अवसर पर एस.एस. जैन सभा के अध्यक्ष राकेश जैन बबला, महावीर जैन सभा जैन कालोनी के अध्यक्ष रवि जैन, पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन, जैन सेवा संघ पक्षी विहार के अध्यक्ष अरुण जैन, सचिव चंद्रभूषण जैन, भगवान महावीर डायगनॉस्टिक सैंटर के अध्यक्ष अशोक जैन, श्री दादी कोठी प्रबंधक कमोटी के अध्यक्ष अनिल जैन गोगी, लाला अमृत लाल जैन, लाला मुनि लाल जैन, राम गोपाल जैन, सुमति जैन, राकेश जैन, सी.ए. रवि जैन आदि भी मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਕੇਸ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਅਪ੍ਰੈਲ:( GBC UPDATE ):- ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਨੂੰਨੀ ਸੇਵਾਵਾਂ...

ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਲਾਲ ਚੰਦ ਕਟਾਰੂਚੱਕ ਨੇ ਤਲਵਾੜਾ ਵਿੱਚ ‘ਨੇਚਰ ਅਵੇਅਰਨੈਸ ਕੈਂਪ’ ਦਾ ਰੱਖਿਆ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ

ਤਲਵਾੜਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਅਪ੍ਰੈਲ:(TTT):- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਜੰਗਲਾਤ ਅਤੇ ਜੰਗਲੀ...

ਡਿਪਟੀ ਸਪੀਕਰ ਜੈ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਸਿੰਘ ਰੌੜੀ ਨੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ‘ਚ 24.94 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਦਾ ਕੀਤਾ ਉਦਘਾਟਨ

ਗੜ੍ਹਸ਼ੰਕਰ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 16 ਅਪ੍ਰੈਲ:(TTT) ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਮੁਹਿੰਮ ‘ਪੰਜਾਬ...