पंजाब सरकार लवारिस पशुओं की समस्या पर पल्ला झाड़ रही – नई सोच

Date:

5 लाख मुआवजा देने के स्थान पर करे सांभ-संभाल वरना संघर्ष करेंगे – अशवनी गैंद

होशियारपुर 10 जून (बजरंगी पांडेय):लवारिस पशुओं के साथ ऐक्सीडेण्ट के कारण मरने वाले व्यक्ति के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने का फैसला लेने के स्थान पर लवारिस पशुधन की सांभ-संभाल का फैसला लेना चाहिए था पंजाब कैविनेट में। उक्त विचार नई सोच वैलफेयर सोसाईटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए प्रगट किए। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार के इस फैसले से पंजाब वासियों को मायूसी का सामना करना पड़ा है और ऐसा लगने लगा है कि आवारा पशुओं का हल करने के मामले में सरकार फेल नज़र आ रही है। अगर सरकार इस समस्या को हल करना चाहे तो कोई मुश्किल बात नहीं है। सरकार ब्लाक, पंचायत स्तर पर गऊशालाऐं खोल सकती है और सरकारी तौर पर चल रही गऊशालाओं में भी इन्हे पहुंचाने का काम कर सकती है, सरकार के पास करोड़ो रुपये गऊ सैस के रुप में हर महीने इक्ठे हो रहे हैं, सरकार बताये की गऊ सैस का पैसा कहां खर्च हो रहा है। उन्होने पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि सिर्फ 5 लाख रुपये मरने के बाद मुआवजा देने के स्थान पर जान बचाये जाने का इन्तजाम करे सरकार ना कि लवारिस पशुओं के साथ होने वाले एक्सिडेंटों से होने वाली मौतों का।

श्री गैंद ने कहा कि अगर जल्द ही लवारिस गऊधन की सांभ-संभाल का इन्तजाम न किया गया तो धार्मिक, समाजिक एवं राजनीतिक संगठनों की मदद लेकर संघर्ष का बिगुल पंजाब स्तर पर बजाया जायेगा। मौके पर मौज़ूद अमन शशी, मधुसूदन तिवारी, हरीश गुप्ता, रकेश कुमार, नीरज गैंद, पंकज बग्गा, रजीव कुमार, संजीव शर्मा, मनदीप खुल्लर, विक्की वालिया, पंकज, राज कुमार आदि।

फोटो: मीटिंग के दौरान नई सोच संस्था के पदाधिकारी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मलकीत सिंह महेड़ू ने आशा किरन स्कूल को दी 21 हजार की राशि

होशियारपुर। जेएसएस आशा किरन स्पेशल स्कूल जहानखेला में पुर्व...

ਵਿਧਾਇਕ ਡਾ. ਇਸ਼ਾਂਕ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ‘ਚ ਰੱਖਿਆ ਹਲਕਾ ਚੱਬੇਵਾਲ ‘ਚ ਬੱਸਾਂ ਦੇ ਰੂਟਾਂ ਦਾ ਮਾਮਲਾ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 25 ਮਾਰਚ: ਹਲਕਾ ਚੱਬੇਵਾਲ ਤੋਂ ਵਿਧਾਇਕ ਡਾ. ਇਸ਼ਾਂਕ...

ਸੀ.ਐਚ.ਸੀ ਹਾਰਟਾ ਬਡਲਾ ਵਿਖੇ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ “ਵਿਸ਼ਵ ਤਪਦਿਕ ਦਿਵਸ”

ਬਲਾਕ ਹਾਰਟਾ ਬਡਲਾ : 25 ਮਾਰਚ  2025 , ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ  ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਡਾ.ਪਵਨ ਕੁਮਾਰ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ...