
(TTT)पंजाब सरकार की ओर से किये गये प्रोग्राम शिक्षा क्रांति से बदलता पंजाब के दौरान सरकारी सीनियर सैकंडरी स्मार्ट स्कूल चोहाल में डॉ.अवतार सिंह अध्यापक को सम्मानित करते हुये विधायक ब्रहम शंकर जिम्पा, जि़ला शिक्षा अधिकारी (स) श्रीमति ललिता अरोड़ा, प्रिंसीपल वैशाली चढडा तथा लैक्चरार डॉ.बलविन्दर कौरआदि शामिल थे।


