News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

PSEB चेयरपर्सन ने दिया इस्तीफा, नियुक्ति के साथ ही शुरू हो गया था विवाद, शिक्षा सचिव को सौंपी जिम्मेदारी

PSEB चेयरपर्सन ने दिया इस्तीफा, नियुक्ति के साथ ही शुरू हो गया था विवाद, शिक्षा सचिव को सौंपी जिम्मेदारी

(TTT) वहींं सूत्रों से पता चला है कि राज्य सरकार की तरफ से उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। साथ ही उनकी जगह पर शिक्षा विभाग के सचिव को चेयरमैन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। हालांकि इस्तीफा देने की वजह साफ नहीं हो पाई है।

कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्होने निजी कारणों के चलते अपना इस्तीफा दिया है

सतबीर बेदी ने इस्तीफे को निजी कारण बताया है। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि कुछ समय बोर्ड से दूरी बना ली थी। उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। वह दिल्ली चली गई थी।

हालांकि उनकी नियुक्ति समय विपक्ष ने सरकार को घेरा था। सरकार पर आरोप था कि दिल्ली के लोगों को पंजाब की कमान दी जा रही है। इससे पहले पंजाब रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) का चेयरमैन सत्य गोपाल ने भी इस्तीफा दिया था।

जानिए सतबीर बेदी के बारे में-
डॉ. सतबीर बेदी (सेवानिवृत्त IAS: 1986: एजीएमयूटी) को पंजाब सरकार द्वारा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे आईएएस से केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) की सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुई हैं।

इससे पहले, उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की सचिव; राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की अध्यक्ष; सीबीएसई की अध्यक्ष; केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और दिल्ली सरकार में मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में काम कर चुके है।