संविधान की रक्षा व सर्वधर्म सम्मान ही मेरी सोच: डा. राज कुमार -गुज्जर भाईचारे से दौसड़के में की बड़ी बैठकें

Date:

संविधान की रक्षा व सर्वधर्म सम्मान ही मेरी सोच: डा. राज कुमार -गुज्जर भाईचारे से दौसड़के में की बड़ी बैठकें

(TTT)अपनी चुनावी मुहिम को तेजी देते हुए आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार होशियारपुर, डा. राज कुमार चब्बेवाल द्वारा विधानसभा हलका शामचौरासी में विधायक डा. रवजोत सिंह के नेतृत्व में बैठकें की गई | इन बैठकों में लोगों के बड़ी गिनती में शािमल होने पर डा. रवजोत ने सभी का धन्यवाद किया कि वह ऐसी गर्मी में भी उनका साथ देने के लिए हाजिर हुए है। दुसड़का में गुज्जर बिरादरी के साथ की गई बैठक को संबोधित करते हुए डा. राज ने कहा कि उनको चबेबवाल हलके में भी गुज्जर भाईयों का बड़ा समर्थन मिलता रहा है और उनहो ने अपने शामचौरासी के गुज्जर भाईयों से भी इस प्यार व साथ की उम्मीद है। वह सर्व धर्म सम्मान की विचारधारा में यकीन रखते है। उनकी इस सोच के लिए चब्बेवाल हलके के हर धर्म से संबंधित इलाका निवासी उनकी गवाही दे सकते है। भाजपा इस समय हमारे संविधान को बदलना चाह रही है। जो कि हर धर्म, जात, हर वर्ग के हमारे देश वासी को बराबर मौके व हक देता है। उनको अपील है कि संविधान को बचाने के लिए व हमारे देश में हर धर्म के निवासियोंं को रहने की, अपनी बात रखने की व अपने धर्म की पालना करने की आजादी हो, इस के लिए यह जरुरी है कि भाजपा को केंद्र में सरकार न बनाने दी जाए। जिस तरह आम आदमी पार्टी ने अब तक आम लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए कदम उठाए है। उसको मद्देनजर रखते हुए लोग केंद्र में भी उन्हें अपने लिए काम करने का मौका दें व उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि वह अपने हलका निवासियों को व आम आदमी पार्टी देश वासियों को निराश नहीं करेंगे। हर आम आदमी को एक बेहतर जिदंगी देने का उनकी कोशिश रहेगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गांवों व शहरों का होगा सर्वांगीण विकास: डॉ. रवजोत सिंह

- गांव डल्लेवाल में कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन, खलवाणा,...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

25 छात्रों को सड़क सुरक्षा वालंटियर के रूप में...

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...