सरकारी कॉलेज, होशियापुर की ओर से ’’एक पेड़ मां के नाम’’ समारोह के अधीन प्रोग्राम करवाये गये।

Date:

सरकारी कॉलेज, होशियापुर की ओर से ’’एक पेड़ मां के नाम’’ समारोह के अधीन प्रोग्राम करवाये गये।

(TTT)सरकारी कॉलेज होशियारपुर के प्रिंसीपल अनीता सागर जी तथा सहायक डायरैक्टर युवक सेवायें, होशियारपुर स.प्रीत कोहली की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो.विजय कुमार के सहयोग के साथ वन महोत्सव मनाते हुये ’’एक पेड़ मां के नाम’’ समारोह करवाते हुये विद्यार्थियों को विषय अनुसार जानकारी दी गई तथा इससे सम्बन्धित कारवाई करने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि हर एक को अपनी मां के रिश्ते से सम्बन्धित जैसा ही एक पेड़ ज़रूर लगाना चाहिये।
प्रो.विजय कुमार ने विद्यार्थियों को ’’एक पेड़ मां के नाम’’ के अधीन जानकारी देते हुये कहा कि इस धरती पर पेड़ भी हमारे लिये जन्म देने वाली मां के समान होते हैं। मां हमें जन्म देती है तथा पेड़ हमें सांसे देकर ज़िन्दा रखते हैं। जन्म देने के बाद मां की तरह पेड़ भी हमारा पालन-पोषण करते हैं। हमें जीने के लिये खाने के लिये चीज़ें, मां जैसा प्रेम तथा छाया, ज़िन्दगी को खुशहाल बनाने के लिये सहारा दोनों बराबर देते हैं। इसलिये धरती पर मां तथा पेड़ों का महत्व एक जैसा है। हमें दोनों की कदर करनी चाहिये।
प्रो. विजय कुमार ने अपने परिवार के साथ इस अवसर पर पौधे लगाये। उनकी पत्नी लैक्चरार रोमा देवी तथा उनके सपुत्र अर्श तथा साहिल ने भी उनके साथ पेड़ लगाये। कॉलेज के स्टाफ मैंबरों तथा विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर अपने घरों के इर्दगिर्द पौधे लगाये। उन्होंने प्रण लिया कि वो जिस तरह अपनी मां के प्रति फर्ज़ निभाते हैं उसी तरह पेड़ों के प्रति भी फर्ज़ ईमानदारी के साथ निभाते रहेंगे। इस अवसर पर सहायक डायरैक्टर युवक सेवायें होशियारपुर स.प्रीत कोहली जी ने भी पौधे लगाये।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT))ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ...