अंगहीनों की समस्यओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा :स.रविन्दर सिंह गिल

Date:

अंगहीनों की समस्यओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा :स.रविन्दर सिंह गिल

होशियारपुर25 मई (बजरंगी पांडेय ): भारतीय विकलांग क्लब पंजाब रजिस्टर्ड नम्बर 1030 का एक प्रतिनिधिमंडल जरनैल सिंह धीर डी.एल.एल.सी. मैंबर होशियारपुर, दि नैशनल ट्रस्ट, मनिस्टरी आफ सोशल जसटिस एंड इम्पावरमैंट, डिपार्टमैंट आफ डिसेबिलिटी एफेयर्ज़ की अध्यक्षता में आर.टी.ओ. सरदार रविन्दर सिंह गिल को मिला। अंगहीनों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से आर.टी.ओ को उनके विभाग में पेश आ रही समस्याओं के बारे में अवगत् करवाया गया। स.रविन्दर सिंह गिल ने मौके पर ही स्टाफ के साथ मीटिंग करवाकर तुरंत सभी समस्याओं को हल करने का विभाग को आदेश दिया तथा कहा कि आर.टी.ओ. विभाग की ओर से अंगहीनों की समस्यओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जायेगा। जरनैल सिंह धीर ने बताया कि अंगहीनों की ओर फ्री फास्ट टैग लगवाने का मामला काफी समय से लटक रहा था जिसको मौके पर हल कर दिया गया। इस अवसर पर आर.टी.ओ. सरदार रविन्दर सिंह गिल को अंगहीनों की ओर से दौशाला भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ. संदीप भारती, क्लब के सरपरस्त बलविन्दर कुमार एम.सी., कुलदीप सिंह पत्ती सीनियर उप-प्रधान पंजाब, समाज सेवक ज़िला प्रधान मनजीत सिंह, लक्की, पूर्व प्रिंसीपल जमना दास, सहायक मैनेजर जसवीर सिंह भट्टी, दीपक जैन, ज़िला सचिव कुलवंत सिंह ढक्कोवाल, रणजीत कौर, रूबी भाटिया, कुलविंदर कौर, मधु शर्मा के इलावा क्लब के अन्य मैंबर भी उपस्थित थे।


Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...