70 वर्ष के ऊपर मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना का लाभ दे कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया बजुर्गों का आशीर्वाद : तीक्ष्ण सूद
कहा: इस योजना से भारत बनेगा सेहतमंद :(TTT) होशियारपुर ( 12 सितम्बर)(TTT) भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने अपनी प्रतिबंधता पूरी करते हुए केंद्रीय कैबिनेट में एक बड़ा इतिहासिक फैसला लिया हैं, जिसके अनुसार 70 साल से ऊपर के सभी बजुर्गों को बिना किसी भेदभाव के 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। श्री सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने अपने पिछले कार्यलय में ऐसी ही सुविधा गरीब लोगों के लिए शुरू की थी जिसका उन्हें बहुत अधिक लाभ हुआ तथा लोगों ने इस सुविधा का लाभ ऊठाया व करोड़ो कीमती जाने बच सकी जो की धन के आभाव में इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहें थे। उन्हों ने कहा कि 5 लाख तक का मुफ्त इलाज एक बड़ी देन हैं तथा गरीबों में इस योजना के चलते भारत में औसतन आयु तथा स्वास्थ्य के आंकड़े में भारी सुधार हुआ था। अब 70 साल से ऊपर के बजुर्गो की समस्यों के दृष्टिगत मोदी सरकार का उन्हें भी बिना भेदभाव के 5 लाख रुपए तक का इलाज दिया जाना भारतीय संस्कृति के आदर्श आचरण के अनुसार हैं। भारतीय संस्कृति में बजुर्गो की सेवा करके उनका आशीर्वाद लेना अति महत्वपूर्ण माना जाता हैं। इससे परिवार व समाज जुड़ा रहता है तथा नई पीढ़ी में अच्छी परम्पराओं का संचार चलता रहता हैं। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने भी इस योजना के अंतर्गत आने वाले साढ़े 4 करोड़ परिवारों से सम्बंधित 6 करोड़ बजुर्ग जिन्हे केंद्रीय सरकार द्वारा मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी द्वारा उनका भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया।