हिमाचल में प्री मानसून बारिश 15 जून से, आगामी तीन दिन प्रदेश में बारिश की संभावना
(TTT)मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दस जून से सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि राज्य में 15 जून के बाद प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में पहली से छह जून के दौरान सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। इस अवधि में 10.8 एमएम बारिश को सामान्य माना गया
हिमाचल में प्री मानसून बारिश 15 जून से, आगामी तीन दिन प्रदेश में बारिश की संभावना
Date: