News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

लोकसभा होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राज कुमार रहे विजयी

होशियारपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया
– लोकसभा होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राज कुमार रहे विजयी
– इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार यामिनी गोमर को 44111 मतो से हराया
– जिला निर्वाचन अधिकारी ने काउंटिंग स्टाफ, सुरक्षा अमले व उम्मीदवारों का धन्यवाद प्रकट किया
– मीडिया की ओर से निभाई जिम्मेदारी की प्रशंसा की

होशियारपुर, 04 जून (बजरंगी पांडेय):

जिले में चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक मुकम्मल हो गई है और आज वोटों की गिनती के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. राज कुमार चब्बेवाल विजयी रहे। उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार यामिनी गोमर को 44111 मतों से हराया। जिला निर्वाचन अधिकार कोमल मित्तल ने जरनल पर्यवेक्षक डॉ. आर. आनंदकुमार व एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा की ओर से रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर में जहां गिनती केंद्रों के बाहर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया, वहीं मीडिया सैंटर का दौरा भी किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजेता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल रहे और उन्होंने 303859 मत प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश को 199994, शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल को 91789, इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार यामिनी गोमर को 259748 , बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रंजीत कुमार को 48214 वोटें पड़ी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह को 1425, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार जसवंत सिंह को 20923, बहुजन द्रविड़ पार्टी के उम्मीदवार जीवन सिंह तमिल को 4621, समाज भलाई मोर्चा के उम्मीदवार दविंदर कुमार सरोया को 930, ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार भीमराव यशवंत अंबेडकर को 1041, बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार राजपाल नडाली को 1140, डेमोक्रेटिक भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश को 2336, आजाद उम्मीदवार सतपाल को 993, आजाद उम्मीदवार सोनू सिंह फगवाड़ा को 1884, आजाद उम्मीदवार दविंदर सिंह को 1617 ,आजाद उम्मीदवार रोहित कुमार टिंकू को 2419 व नोटा को 5552 वोटों पड़ी।
कोमल मित्तल ने चुनाव अमले का धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनाव अमले की ओर से मेहनत व पारदर्शी तरीके से निभाई जिम्मेदारी के चलते ही चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक मुकम्मल हुई है। उन्होंने उम्मीदवारों की ओर से दिए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर, चब्बेवाल, उड़मुड़, दसूहा, मुकेरियां, भुलत्थ, फगवाड़ा व विधान सभा क्षेत्र की गिनती रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में व विधान सभा क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर व शाम चौरासी की गिनती मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में करवाई गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने काउंटिंग स्टाफ, सुरक्षा अमले व उम्मीदवारों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि लोक सभा होशियारपुर के लिए हुए मतदान की गिनती आज रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में माननीय भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए गिनती आब्जर्वरों की उपस्थिति में पारदर्शी व सख्त सुरक्षा प्रबंधों में करवाई गई। उन्होंने मीडिया की ओर से निभाई गई जिम्मेदारी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समूची चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए पोलिंग स्टाफ, भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक अलग-अलग टीमों की ओर से भी प्रशंसनीय जिम्मेदारी निभाई गई।
एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अमले की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों गिनती केंद्रों में सी.ए.पी.एफ, प्रदेश व जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए थे और सभी कर्मचारियों की ओर से भी पूरी मेहनत से ड्यूटी निभाई गई।