खेलों के साथ जुड़ना साकारात्मक कदम -डॉ. जमील बाली

Date:

होशियारपुर 7 फ़रवरी 2024, (बजरंगी पांडे)गुज्जर स्पोर्टस क्लब होशियारपुर की ओर से तीसरी क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट में काफी टीमों ने हिस्सा लिया। सैमीफाईनल में पहुंचने वाली टीम में कोहली स्पोर्टस क्लब होशियारपुर, बिसमिल्हा स्पोर्टस क्लब फलौर, मंग्गर खडड़ स्पोर्टस क्लब जम्मू, गढ़शंकर स्पोर्टस क्लब की टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें बिसमिल्हा स्पोर्टस क्लब फलौर और मग्गर खडड़ जम्मू दोनों के बीच फाईनल मुकाबला हुआ। जिसमें बिसमिल्हा स्पोर्टस क्लब की टीम विजयी रही। विजेता टीम को सम्मानित करने के लिये समाज सेवी डॉ. जमील बाली व विश्वनाथ बंटी घोड़ियों वाला मुख्यतिथी के तौर पर शामिल हुये।

डॉ. मोहम्मद जमील बाली ने विजेता टीम को सम्मानित किया और उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि नशा रहित जीवन जीने के लिये खेलें सबसे बड़ा माध्यम है। खेले न केवल हमें जीवन में शरीरिक, मानसिक तोर पर तन्दरूस्त रखती हैं बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती हैं। खेलों के साथ जुड़ना साकारात्मक कदम है। इस अवसर पर गुज्जर स्पोर्टस क्लब के प्रधान बाग हुसैन, नवाज हुसैन, मोहम्मद बकील (सुम्मू पहलवान), गुलाब दीन, ठानेदार, गामा, मुरीद, खलील अहमद आदि उपस्थित हुये।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...