प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्यूआई में खुलासा, मनाली की एयर क्वालिटी सबसे बढिय़ा

Date:

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्यूआई में खुलासा, मनाली की एयर क्वालिटी सबसे बढिय़ा

(TTT)विश्व पटल में प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली की एयर क्वालिटी सबसे बढिय़ा है। हिमाचल प्रदेश की ही बात करें, तो सभी जिलों के मुकाबले मनाली की एयर क्वालिटी गुड है। वहीं, देश भर में तो मनाली एयर क्वालिटी में सबसे बढिय़ा हो सकती है। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में यह जिक्र हुआ है। वहीं, शिमला, धर्मशाला, सुंदरनगर की भी एयर क्वालिटी बढिय़ा है, जबकि ऊना, पौंटा साहिब संतोषजनक है। इसके अलावा कालाअंब एयर क्वालिटी इंडेक्स में मध्यम स्थित पर है। बरोटी वाला, नालाग संतोषजनक है। अब पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यह नवंबर महीने में लगभग पूरी तरह से एयर क्वालिटी इंडेक्स में गुड स्थिति में रही। 1, 2 नवंबर संतोषजनक रहे थे। जबकि 3 से 8 नवंबर के दिन भी गुड स्थिति में थे। 9 और 10 नवंबर को हल्का सा प्रभाव पड़ा था। जबकि 11 से 24 नवंबर तक फिर मनाली एयर क्वालिटी में गुड स्थिति में आया। वहीं, 25 नवंबर को संतोषजन रहा। 25 नवंबर फिर मनाली एयर क्वालिटी में गुड रही। वहीं, 27 को संतोषजक और 28 नवंबर को मनाली फिर एयर क्वालिटी में गुड स्थिति में रही। लिहाजा, नवंबर के महीने में पर्यटन नगरी मनाली एयर क्वालिटी में गुड स्थिति में रही।