हिमाचल के बिलिंग में पैराग्‍लाइडिंग हादसा में महिला पायलट की मौत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, मामले की जांच हुई शुरू

Date:

हिमाचल के बिलिंग में पैराग्‍लाइडिंग हादसा में महिला पायलट की मौत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, मामले की जांच हुई शुरू

(GBC HIMACHAL):हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की बीड़ बिलिंग घाटी में रविवार को पैराग्लाइडिंग हादसे में एक महिला पायलट की मौत हो गई महिला पायलट यहां करीब एक साल से पैराग्लाइडिंग करती आ रही थी तथा एक अनुभवी पायलट थी जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पायलट रितु चौपड़ा (54) पत्नी आशुतोष चंद्रा चोपड़ा निवासी जी 34, सेक्टर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश ने रविवार सुबह बिलिंग से पैराग्लाइडिंग की सोलो उड़ान भरी थी।
उन्होंने बताया कि रविवार को करीब साढ़े 11 बजे उक्त पायलट को संसाल के थाथी गांव के ऊपर पहाड़ी पर क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी उन्होंने बताया कि इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई जहां हादसा हुआ वहां घास का खुला मैदान होने के कारण उस स्थान को पैराग्लाइडर पायलट गोल्फ कोर्स भी कहते हैं महिला पायलट का ग्लाइडर क्रैश होता देख कुछ दूरी पर फ्लाइंग कर रहे पायलट के पति आशुतोष चंद्रा सहित तीन अन्य पायलटों ने भी वहां पर लैंडिंग की उन्होंने बताया कि महिला पायलट के पति वायु सेना में कार्यरत थे उन्होंने इस संदर्भ में तुरंत वायु सेना से मदद मांगी एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर कुछ ही देर में बीड़ पहुंचा तथा वहां से उड़ान भरकर घटना स्थल से महिला पायलट को बीड़ लाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने बैजनाथ अस्पताल में महिला पायलट का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे मौसम में बदलाव ही माना जा रहा है महिला और उनके पति यहां करीब 1 साल से पैराग्लाइडिंग करने के लिए आ रहे थे उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं और इस मामले में पैराग्लाइडिंग के अनुभवी पायलटों की भी राय ली जा रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...