52 नशीली गोलियां बरामद होने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
हरियाना, 15 जुलाई (TTT): पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में थाना हरियाना के ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ टी प्वाइंट बसी बाबू खान मौजूद थे, तो एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया।उसने पुलिस को देखकर एक भारी लिफाफा गिरा दिया और जब उसे काबू कर उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम लवप्रीत सिंह उर्फ लव्भू पुत्र केवल सिंह निवासी फतेहपुर थाना हरियाना बताया। ‘जब उसके द्वारा गिराए गए लिफाफे की तलाशी ली गई तो उसमें से 52 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
52 नशीली गोलियां बरामद होने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
Date: