तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी,कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन,

Date:

तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी ,कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

(TTT)सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश को लेकर कनाडाई मीडिया की खबर पर अब कनाडा बैकफुट पर आ गया है। कनाडा ने दबाव में आकर आखिरकार निज्जर की हत्या को पीएम मोदी, एनएसए डोभाल से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। इस यात्रा दौरान उन्होंने भारत-कैरेबियाई समुदाय शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की, द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की। वह नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी पांच दिवसीय और तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में यहां आए थे। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनके देश ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर हमले में मध्यवर्ती रेंज की एक नयी मिसाइल का परीक्षण किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यूक्रेन को जिन देशों ने अपनी मिसाइल रूस के खिलाफ दागने की अनुमति दी है, उनके विरूद्ध मास्को अपनी नयी मिसाइलों का इस्तेमाल कर सकता है।