पीएम मोदी पहुंचे हिमाचल बोले ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हाैसला बुलंद रखना सिखाया
(Reena Sahota)पीएम मोदी ने पहाड़ी बोली में अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम ने सभी खे मेरी ढाल, सभी खे रामराम… कहकर लोगों को संबोधित किया। कहा, ऐसा लग रहा कि अपने घर आया हूं। स्थानीय व्यंजन पटांडे व सिड्डू का भी जिक्र किया। मोदी ने मां बाला सुंदरी, माता रेणुका, परशुराम की धरती, चूड़ेश्वर महाराज, शिरगुल और महासू देवता का भी जिक्र किया।मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया के पास भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा।
लेकिन अब भारत घर में घुसकर मारता है। हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हाैसला बुलंद रखना सिखाया है। बफीर्ली पहाड़ियों ने ठंडे दिमाग से काम करना सिखाया है। पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा करना सिखाया है
पीएम मोदी पहुंचे हिमाचल बोले ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हाैसला बुलंद रखना सिखाया
Date: