News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

Plastic free campaign, message of awareness given to the people of Indira Colony

शहिर वासियों के सहियोग से मुहिंम होगी कामयाब-सचदेवा

होशियारपुर 11 जून (बजरंगी पांडेय): शहर को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिंम शुरू करने वाले फिट बाइकर क्लब और बल-बल सेवा सोसायटी के सदस्यों ने रविवार सुबह शहर की इंदिरा कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया, इस समय क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा के साथ मौजूद 50 साइकलिस्टों ने कालोनी में जागरूकता रैली निकाली, जहां उन्होंने 5 टीमें बनाकर हर घर में जाकर लोगों से कहा कि वे घर में कूड़ा डालने के लिए दो-दो डस्टबिन लगाए,घर का गीला कूड़ा अलग एकत्र किया जाए और दूसरे में प्लास्टिक का कूड़ा एकत्र किया जाए, उन्होंने लोगों से अपील की कि जैसे ही प्लास्टिक के कूड़ेदान भरने वाले हों, तभी फिट बाइकर क्लब और बल-बल सेवा सोसायटी द्वारा साझे किए जा रहे मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर इसकी जानकारी दी जाए, जिसके बाद घरों से निकलने वाले प्लास्टिक के कचरे को ले जाने की जिंमेवारी हमारी होगी और ऐसा करके हम अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त बना सकते हैं।

परमजीत सचदेवा ने आगे कहा कि आज हमारी टीम ने करीब 200 घरों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है और इस दौरान लोगों ने हमे विश्वास दिलाया है कि भविष्य में वह अलग से प्लास्टिक कलेक्ट करेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि महीने में दो रविवार क्लब के सदस्य शहरवासियों को जागरूक करने का काम करेंगे और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। परमजीत सचदेवा ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए शहरवासियों के पूर्ण सहयोग की जरूरत है, तभी हम शहर के पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बना सकेंगे। इस मौके पर पार्षद जसपाल चेची, जसवाल, चंदन, बहादुर सिंह, डा. सुखदेव सिंह ढिल्लो, खुशवीर सिंह, रमन, हरकृष्ण काजला और बलविंदर राणा भी मौजूद थे।

फोटो: कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य।