नकली दवाइयां बनाने वाले फार्मा उद्योग होंगे बंद : डा.धनी राम शांडिल
-अपने कांगड़ा दौरे के बीच थोड़ी देर हमीरपुर रुके स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल
– प्रदेश की महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपए मासिक ,लाहुल स्पीति से शुरुआत
– सिर्फ राजनीति करने वाले मानवता की भलाई के लिए कुछ काम करें तो बेहतर : स्वास्थ्य मंत्री
हमने सत्ता में आने से पूर्व प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे हम बारी बारी उनको पूरा करने जा रहे हैं । हमने ओपीएस की बात कही थी , पूरी की ।अब प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने के वादे पर भी सरकार काम कर रही है ,जिसकी शुरुआत हमने लाहुल स्पीति जिला से भी कर दी है तथा आगामी जून माह के अंत तक पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से यह
प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने अपने कांगड़ा प्रवास के बीच हमीरपुर के परिधि गृह में रुकने के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कही ।
इस अवसर पर प्रदेश स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि
लाहुल स्पीति प्रदेश का सबसे दुर्गम जिला है इसलिए सरकार ने महिलाओं को 1500रुपए देने का निर्णय इसी जिला से लिया है ।स्वास्थ्य मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हो रहे नकली दवाओं व्यापार और आए दिनों दवाइयों की फेल हो रही सैंपलिंग पर कहा कि सरकार इस मामले पर पूरी तरह से गंभीर है । उन्होंने कहा कि हालांकि हमने यहां बहुत सी फार्मा यूनिटों को सील कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चंद पैसों के लालच में लोगों को जिंदगियों से खिलवाड़ करने वाले वाले ऐसे लोगों को कई मामलों के जेल की हवा भी खानी पड़ रही है तथा इसे उद्योगों को तुरंत प्रभाव से बंद करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं । इस मौके पर स्वास्थय मंत्री ने कहा
कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जो एनपीए को लेकर नाराज चल रहे हैं उनके बारे में सरकार संजीदगी से विचार कर रही हैं तथा इस व्यवस्था में सुधार करने की गुंजाइश पर भी सरकार काम कर रही है । भाजपा नेताओं के सरकार के इस शुरुआती दौर को मुश्किलों के दौर कहने के बयान पर उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के लोग या अन्य नेता सिर्फ राजनीति करने के बजाए मानवता की भलाई के लिए काम करते तो आज हमारी सरकार को इतने बड़े कर्जे के बोझ का सामना नहीं करना पड़ता । हम इसी व्यवस्था के सुधार में जुटे हैं और कामयाब भी होंगे ।