मलेरिया की रोकथाम को लेकर पीजीआई चंडीगढ़ टीम का विशेष दौरा
होशियारपुर (TTT) दिनांक 19.07.2024: जिला होशियारपुर में मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पंजाब के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहायक निदेशक डॉ. गगनदीप सिंह और पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ.अभिषेक मेवाड़ा के दिशा-निर्देशानुसार पीजीआई चंडीगढ़ से बीते दिन एक विशेष टीम जिसमें डॉ. तरूणा कौरा, उर्वशी राही (पीएचडी स्कॉलर), कमलदीप सिंह और तरूणदीप सिंह ने पीएचसी भुंगा के शहरी क्षेत्र गढ़दीवाला और गांव लिट्टन में मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की विशेष जांच की।
टीम ने मलेरिया पॉजिटिव मामलों के जी-6 पीडी टेस्ट के लिए रक्त के नमूने लिए, जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में परीक्षण के बाद जिले में भेजा जाएगा। टीम ने स्लम क्षेत्रों में प्रवासी आबादी का विशेष फीवर सर्वेक्षण किया। पीएचसी भुंगा के फील्ड स्टाफ से श्री उमेश कुमार और गुरिंदरजीत सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में मल्टीपर्पज उपस्थित थे। बाद में टीम ने सिविल सर्जन होशियारपुर के कार्यालय में जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह के साथ मलेरिया की रोकथाम से संबंधित विस्तृत चर्चा की, जिसमें उन्होंने मलेरिया के मामलों की समय पर पहचान और पूर्ण उपचार के बारे में भी जानकारी साझा की। इसके अलावा टीम ने जिला अस्पताल में दो मलेरिया पॉजिटिव केसों का जी-6 पीडी टेस्ट कर मौके पर ही उपचार किया और तुरंत मलेरिया रेडिकल उपचार शुरू करवा दिया। टीम ने जिले भर में चल रही मलेरिया की रोकथाम, जांच और उपचार गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. जगदीप सिंह के अलावा हेल्थ इंस्पेक्टर श्री तरसेम लाल उपस्थित थे। डॉ. जगदीप सिंह ने पीजीआई चंडीगढ़ की टीम को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे दौरे करने का आग्रह किया।