नेपाल मूल के लोग भी वोट देने के लिए उत्साहित ,लेकिन सबको नहीं है वोट डालने का अधिकार
(TTT)नेपाल से आने वाले मंगल सिंह और उनकी पत्नी हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रेणुका तहसील के चौरास में रहते हैं और मताधिकार का उपयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। नौहराधार में सनौरा-मिनस सड़क को ठीक करने का काम दोनों राज्यों के लोक निर्माण विभाग ने किया है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में छह सौ से सत्तर घरों में नेपाली मूल के लोग रहते हैं और वे मतदान करते हैं। उनके माता-पिता ने बहुत पहले यहीं जन्म लिया था। हिमाचल प्रदेश में नेपाल से पुराना संबंध रखने वाले कई नागरिक वोट डालते हैं, लेकिन सभी नहीं। यहां दशकों से मताधिकार का प्रयोग कर रहे कुछ हजार लोग हैं।हालांकि ये वे लोग हैं, जिन्हें अलग-अलग समय में हुए कानूनी संशोधनों के तहत भारत में यह अधिकार मिला है।