सावन माह के नवरात्रों को देश के हर वर्ग के लोग उत्साह से मनाते है: अविनाश राय खन्ना
रेलवे स्टेशन पर माता चिंतपूर्णी के नवरात्रों पर 18वें लंगर का हुआ शुभांरभ
होशियारपुर(TTT)। शिव मंदिर बंसी नगर व समूह रेलवे स्टॉफ की ओर से सावन माह में नवरात्रों के अवसर पर माता चिंतपूर्णी जी का 18वां विशाल लंगर लगाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना व उनकी धर्मपत्नी मीनाक्षी खन्ना ने विशेष रुप पर पहुंच कर लंगर का शुभांरभ किया। इस अवसर पर उन्होंने समूह भक्तों को बधाई देते हुए उनकी माता चिंतपूर्णी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सावन माह के नवरात्रों में माता चिंतपूर्णी जी के दर्शनों के प्रति हिंदुओं के साथ-साथ सभी धर्मों के लोगों में विशेष श्रद्धा होती है। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लगाए गए लंगर की सराहना करते हुए कहा कि शिव मंदिर बंसी नगर कमेटी व समूह रेलवे स्टॉफ की ओर से जिस तरह माता चिंतपूर्णी करने वाले यात्रियों को लंगर में सुविधाएं दी गई है, उससे लोगों को यात्रा में काफी राहत रहती है। इस अवसर पर बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि पिछले 18 साल से सोसायटी की ओर से माता चिंतपूर्णी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लंगर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भंडारे में भोजन के साथ-साथ मैडिकल सुविधाएं व अन्य प्रत्येक तरह की सुविधाएं सेवादारों द्वारा मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने भंडारे के सफल आयोजन के लिए रेलवे स्टॉफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि माता चिंतपूर्णी यात्रियों के लिए रेलवे स्टॉफ के सभी सदस्य पूरी श्रद्धा से श्रद्धालुओं की सेवा करते है। इस अवसर पर अशोक बिल्ला, राजकुमार शर्मा, मोहित संधु, अनिल शर्मा, हरीश बेदी, जगदीश मनहास, कर्मचंद शर्मा, देसराज ठाकुर, परमजीत राणा, कृष्ण ठाकुर, प्रिंस शर्मा, जसवीर सिंह, सिम्मी कोहली, प्रभा शर्मा, प्रीत कौर, सलोचना देवी, निशा, दीक्षा, पिंकी नूरी, नरिंदर के इलावा समूह सेवादार व कमेटी ने अविनाश राय खन्ना को सम्मान चिन्ह दिया।