News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024 के चौथे दिन डिप्टी कमिश्नर ने कूकानेट व देहरिया की ऑफ रोडिंग के लिए वाहनों को किया रवाना

होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024 के चौथे दिन डिप्टी कमिश्नर ने कूकानेट व देहरिया की ऑफ रोडिंग के लिए वाहनों को किया रवाना
– ऑफ रोडिंग कर लोगों ने उठाया लुत्फ

होशियारपुर, 4 मार्च(बजरंगी पांडे ):
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने होशियारपुर नेचर फेस्ट- 2024 के चौथे दिन कूकानेट व देहरिया के ऑफ रोडिंग टीम को सुबह दशहरा ग्राउंड होशियारपुर से रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ वनपाल नार्थ सर्कल होशियारपुर डॉ. संजीव कुमार तिवाड़ी, एडीसी जरनल राहुल चाबा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से होशियारपुर में असीम संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर को विश्व-स्तर के पर्यटन स्थल की तर्ज पर स्थापित किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है और पर्यटन व संस्कृति विभाग की ओर से करवाए गए इस नेचर फेस्ट का भी यही उद्देश्य है कि होशियारपुर को एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि हम अपनी इस संपदा को आर्थिक और रोजगार की दृष्टि से विकसित करें। उन्होंने कहा इससे यहां के ग्रामीण क्षेत्रों की आय में वृद्धि करने के साथ ही उनके जीवन-स्तर में भी सुधार ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि कूकानेट जैसे अन्य पर्यटन स्थलों का भी सुनियोजित विकास किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
एडीसी राहुल चाबा खुद ड्राइव करते दिखे। इस दौरान सहायक कमिश्नर दिव्या. पी ने भी खुद कार ड्राइव की ।