‘आप दी सरकार आप दे दुआर’
कैंपों में मिल रही सेवाओं से लोग उत्साहित: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 8,9,10, मोहल्ला रामगढ़ चौहाल व न्यू कालोनी चौहाल में लिया कैंपों का जायजा
होशियारपुर, 13 फरवरी (बजरंगी पांडे ):
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के विशेष प्रयासों के चलते लोगों को सरकारी विभागों से संबंधित सेवाएं उनके घरों के नजदीक मिलनी शुरु हो गई हैं। ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ प्रोग्राम के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री ने आज डी.ए.वी कालेज होशियारपुर में वार्ड नंबर 8,9,10, मोहल्ला रामगढ़ चौहाल व न्यू कालोनी चौहाल में लगे कैंपों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार. होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सहायक कमिश्नर(शिकायतें) दिव्या.पी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कैंपों का दौरा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत पेश न आए और उनके कार्य तुरंत किए जाएं। उन्होंने कहा कि जो नागरिक किसी मजबूरीवश अपने जरुरी काम करवाने के लिए दूर दराज कार्यालयों में नहीं जा सकते, उनके पास आकर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी जहां सरकारी विभागों से संबंधित सेवाएं दे रहे हैं वहीं उनकी अलग-अलग शिकायतों का निपटारा भी मौके पर किया जा रहा है।
इस मौके पर पंजाब गौसेवा आयोग के सदस्य जसपाल चेची, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, मुखी राम, संदीप चेची, अर्जुन शर्मा, वरिंदर वैद, राजन सैनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ कैंपों में मिल रही सेवाओं से लोग उत्साहित: ब्रम शंकर जिंपा
Date: