पवित्र कुलार ने आशा किरण स्कूल को तीन लाख का दान दिया

Date:

पवित्र कुलार ने आशा किरण स्कूल को तीन लाख का दान दिया

होशियारपुर।(TTT) आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में स्पेशल बच्चों के लिए संचालित जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला स्पेशल बच्चों के जीवन में रंग भरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, जिसमे सफलता भी मिल रही है, यह बात पवित्र सिंह कुलार ने स्कूल कमेटी को 3 लाख रुपए का चेक अपनी माता श्रीमती बलदेव कौर की याद में देते समय किया। उन्होंने कहा कि स्पेशल बच्चे भी दूसरे बच्चों की तरह सभी सहूलतें पाने के हकदार है। गौरतलब है कि आशा किरण स्कूल में पहली आश्रय कार्यशाला पवित्र सिंह कुलार नसराला ने अपने पिता की याद में बनाई थी और हर साल स्कूल के लिए एक लाख रुपए की राशि दान कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय एव छात्रावास समिति के चेयरमैन कर्नल गुरुमीत सिंह ने कहा कि विद्यालय में पार्क के निर्माण पर तीन लाख की राशि खर्च की जाएगी। पवित्र सिंह कुलार ने कहा कि भविष्य में भी जब स्कूल कमेटी को मेरी सेवाओं की जरूरत होगी तो मैं तैयार रहूंगा। इस मौके पर मलकीत सिंह महेरू, सचिव हरबंस सिंह ने पवित्र सिंह कुलार का धन्यवाद किया।
कैप्शन-पवित्र सिंह कुलार स्कूल को चेक भेंट करते हुए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related