सिविल अस्पताल में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान: डॉ. स्वाति

Date:

सिविल अस्पताल में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान: डॉ. स्वाति

सिविल अस्पताल होशियारपुर में सोनोलॉजिस्ट डॉ. भूपिंदर सिंह की नियमित तैनाती

होशियारपुर 01 अगस्त 2024 (TTT) स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा होशियारपुर के लोगों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पिछले कुछ समय से रिक्त चल रहे सोनोलॉजिस्ट के पद पर डॉ. भूपिंदर सिंह की नियमित तैनाती की गई है। आज उनकी ज्वाइनिंग के मौके पर अस्पताल के पूरे स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इस अवसर सीनियर मैडिकल अफ़सर इंचार्ज सिविल अस्पताल डॉ. स्वाति, एसएमओ डॉ. मनमोहन सिंह, एएचए डॉ. शिप्रा और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इस बारे में बात करते हुए डॉ. स्वाति ने बताया कि सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए सोनोलॉजिस्ट डॉ. भूपिंदर सिंह सप्ताह में छह दिन सिविल अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे। इनके आने से अब मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल का पूरा स्टाफ यहां आने वाले प्रत्येक मरीज को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर डा भूपिन्दर सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से सौंपी गई ड्यूटी को वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभायेंगे ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से गांव पोहारी में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना

होशियारपुर, 23 जनवरी: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी...