शेयर बाजार में सफलता के लिए संयम की आवश्यकता-परमजीत सचदेवा
बिजनेस स्कूल के छात्रों को शेयर बाजार के बारे में दिया गुरु मंत्र
होशियारपुर। सचदेवा स्टाक्स के एमडी परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि शेयर बाजार की पूरी समझ ही इसमें आगे बढऩे का एकमात्र तरीका है और जब आप किसी विषय से लगातार जुड़ते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है, वह श्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में बिजनेस स्कूल के छात्रों को शेयर बाजार की जटिलताओं से परिचित करवाते हुए संबोधनरहे थे। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी जल्दी और आसानी से पैसा कमाने की सोच के साथ शेयर बाजार में निवेश कर रही है, लेकिन पैसा कमाने वाले बहुत कम लोग हैं और पैसा बर्बाद करने वालों की संखया बहुत अधिक है, इसलिए बाजार में उतरने से पहले इस विषय से जुड़ी जानकारी हासिल करना जरूरी है, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि पैसा कहां और कब निवेश करना है। परमजीत सचदेवा ने कहा कि इस बाजार में प्रवेश करना बहुत आसान है लेकिन कमाकर बाहर आना उतना ही मुश्किल है और इसमें सफल वही होगा जिसके पास संयम होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और भविष्य में वही विकास करेगा जो दुनिया की गति के अनुरूप खुद को ढाल लेगा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. पवलीन सोनी और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी परमजीत सचदेवा को सममानित किया। इस समय डा. जसविन कौर प्रभारी अकादमिक समिति, डा. विक्रम संधू प्रभारी प्लेसमेंट कमेटी, डा. दिलप्रीत कौर, अकांक्षा चोपड़ा, काव्या सहदेव, ख़ुशी ग्रोवर स्टूडेंट कोआर्डिनेटर और अंशजोत सिंह सह-संस्थापक भी मौजूद थे।
कैप्शन-परमजीत सिंह सचदेवा का स्वागत करते हुए डा. पवलीन सोनी और अन्य।