प्रदेश के पंडोह-लारजी डैम की होगी पड़ताल, नुकसान रोकने को सरकार गंभीर
(TTT)प्रदेश के प्रमुख पंडोह और लारजी डैम की पड़ताल के लिए सरकार ने विशेष तकनीकी टीम भेजी है। यह टीम सोमवार को डैम साइट पर जाकर सभी तरह की जांच करेगी। बरसात में इन दोनों बांधों से हिमाचल में काफी ज्यादा नुकसान होता है। हर साल यहां से नुकसान की सूचना मिलती है, लिहाजा इस बार सरकार पहले से सतर्क है और सरकार का आपदा प्रबंधन विंग मुस्तैदी बरत रहा है। हालांकि इस बार शुरुआत में बरसात उस तरह से नहीं लग रही है, जैसे पिछले साल थी, मगर फिर भी भारी बारिश के कारण बांधों से बड़ा नुकसान यहां पर होता आया है। सूत्रों के अनुसार डैम से होने वाले नुकसान को पूरी तरह से रोकने के लिए सरकार गंभीर है।
प्रदेश के पंडोह-लारजी डैम की होगी पड़ताल, नुकसान रोकने को सरकार गंभीर
Date: