
आतंकवादियों के ठिकानों को जड़ से खत्म करना मोदी का सराहनीय कदम – बंटी जोगी, जावेद खान


(TTT) शिवसेना समाजवादी पार्टी की एक आपातकालीन बैठक पंजाब कार्यकारी प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हनी भारद्वाज, राष्ट्रीय प्रभारी बंटी जोगी, पंजाब उप प्रधान सनी मेहरा, जिला प्रधान राकेश भगत ,जिला यूथ प्रधान नरेश कुमार निक्का विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस अवसर पर हनी भारद्वाज ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी की ओर से मारे गए हमारे निर्दोष लोगों का बदला आज ले लिया है और एक बार फिर दिखा दिया कि ईंट का जवाब पत्थर से कैसे दिया जाता है
