
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरिशस दौरे को लेकर पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने भारत के फायदे गिनाए हैं|उनका कहना है कि भारत इंडियन ओशन रीजन में अपना डोमिनेंस चाहता है. इस वजह से उसको मॉरिशस और अफ्रीका चाहिए. मॉरिशस इंडिया के लिए गेटवे टू अफ्रीका है और इस रास्ते बिजनेस करके वह टैक्स को अवॉइड कर सकता है|कमर चीमा ने भारत और मॉरिशस के बीच मैरीटाइम सिक्योरिटी पैक्ट को लेकर भी बात की| उन्होंने कहा, ‘इंडिया जो है वो बड़े पैमाने पर मैरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहा है|
