
(TTT)होशियारपुर 24 अप्रैल (। ):प्रसिद्ध समाजसेवी अमित आंगरा ने पहलगाम, कश्मीर में हिन्दू तीर्थयात्रियों और नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भारत में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए एक खतरनाक संकेत बताया है।

उन्होंने कहा –”यह हमला केवल निर्दोष हिन्दू नागरिकों पर नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारत की एकता और अखंडता पर सीधा आघात है। इस तरह के हमले यह स्पष्ट संकेत हैं कि भारत के भीतर कट्टरपंथ और आतंक का जहर फिर से सिर उठा रहा है। अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार और सेना कश्मीर को पूर्ण रूप से नियंत्रण में लेकर वहाँ सक्रिय आतंकियों और उनके सरगनाओं — विशेषकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद — को निर्णायक और मुंहतोड़ जवाब दे जड़ से ख़तम करें ।”
अमित आंगरा ने यह भी कहा कि अब ज़रूरत केवल “जवाब” की नहीं, बल्कि ठोस कार्यवाही और स्थायी समाधान की है।
“कश्मीर में चल रहे आतंकी नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने का समय आ गया है। केवल कड़े बयान या घड़ी भर की निंदा से कुछ नहीं होगा। हमें ज़मीन पर निर्णायक सैन्य, कूटनीतिक और प्रशासनिक कार्रवाई करनी होगी।”अमित आंगर ने इस घटना में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

